बंगलादेश के 100वें टेस्ट में शाकिब ने ठोका शतक

Saturday, Mar 18, 2017 - 08:49 AM (IST)

कोलंबो: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक शाकिब अल हसन ने 116 रन की जबरदस्त शतकीय पारी खेलकर बंगलादेश को उसके 100वें टैस्ट में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे दिन शुक्रवार को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 

बंगलादेश ने अपनी पहली पारी में 467 रन बनाए और श्रीलंका से 129 रन की बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट खोए 54 रन बना लिए। श्रीलंका अभी बंगलादेश की बढ़त से 75 रन पीछे है।  इससे पहले बंगलादेश ने सुबह 5 विकेट पर 214 रन से आगे खेलना शुरू किया। शाकिब ने 116 , कप्तान मुशफिकुर ने 52 और मुसादक हुसैन ने 75 रन की शानदार पारियां खेलकर बंगलादेश को 467 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। शाकिब ने 18 रन से आगे खेलते हुए अपना 5वां टैस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने 159 गेंदों पर 10 चौके लगाए।   

शाकिब ने कप्तान मुशफिकुर के साथ छठे विकेट के लिए 92 रन और हुसैन के साथ सातवें विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की। मुशफिकुर ने 81 गेंदों की पारी में छह चौके और हुसैन ने 155 गेंदों की पारी में 7 चौके तथा दो छक्के लगाए। मेहदी हसन मिराज ने 24 रन का योगदान दिया।  लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगन हेरात ने 82 रन पर चार विकेट और लक्षण संदाकन ने 140 रन पर 4 विकेट लिए। श्रीलंका की दूसरी पारी में दिमुथ करूणारत्ने 25 और उपुल तरंगा 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

Advertising