साउदी के 5 विकेट से बांग्लादेशी पारी 289 रन पर सिमटी

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2017 - 01:15 PM (IST)

क्राइस्टचर्च: टिम साउदी के पांच विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज बांग्लादेश को पहली पारी में 289 रन पर समेट दिया ।  फिटनेस समस्या से जूझ रही बांग्लादेश टीम के सात खिलाडिय़ों ने तीन या कम टेस्ट खेले हैं । पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई बांग्लादेश टीम तेज गेंदबाजों को मिल रही स्विंग का सामना नहीं कर सकी ।  

सीनियर बल्लेबाज तामिम इकबाल (5) और महमूदुल्लाह (19) 11 ओवर के भीतर पवेलियन लौट गए थे जब स्कोर दो विकेट पर 38 रन था ।  शाकिब अल हसन ने सौम्या सरकार के साथ 127 रन जोड़े । सरकार ने टैस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहली पारी में 104 गेंद में 86 रन जोड़े । इमरूल कायेस, मुशफिकर रहीम और मोमिनुल हक की चोटों के कारण सरकार को पारी का आगाज करने का मौका मिला ।  लंच के बाद ट्रेंट बोल्ट ने सरकार को पवेलियन भेजा । न्यूजीलैंड ने 16 गेंद और 14 रन के भीतर तीन विकेट लेकर वापसी की। साउदी ने 94 रन देकर पांच और बोल्ट ने 87 रन देकर चार विकेट लिए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News