आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल हमले पर सहवाग और अफरीदी ने किए ट्वीट

Friday, Sep 30, 2016 - 02:17 PM (IST)

नई दिल्ली: उरी अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में कुछ दरार सी आ गई हैं। इस बीच पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने इस हमले पर बयान दिया है। अफरीदी ने लिखा- पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है। जब मसलें बातचीत से भी हल किए जा सकते हैं, तो क्यों हम इतना बड़ा कदम उठाए? पाकिस्तान सभी मुल्कों के साथ फ्रेंडली रिश्ते चाहता है। जब 2 पड़ोसी आपस में लड़ते हैं तो दोनों घरों में नुकसान होता है।

सहवाग ने ट्वीट कर लिखा 
धमाकेदार बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 'सर्जिकल स्‍ट्राइक' हैशटैग के अपने ट्वीट में लिखा है। 'भारतीय सेना को सलाम, हमारे लड़कों ने वाकई अच्‍छा प्रदर्शन किया, जय हिंद।'

इमरान खान ने भी दिया बयान
उनसे पहले पाकिस्तान में विपक्ष के नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने भी एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था- मैं नवाज शरीफ को बताऊंगा कि मोदी को कैसे जवाब देना है।

सुरेश रैना और हरभजन सिंह को किया रीट्वीट
इसके अलावा टीम इंडिया के एक अन्‍य क्रिकेट सुरेश रैना ने भी सर्जिकल स्‍ट्राइक को लेकर डीजीएमओ के बयान को रीट्वीट किया है। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपने ट्वीट में इस ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना की जमकर प्रशंसा की है।

Advertising