Video: शाहिद अफरीदी ने T-20 मैच में खेली धमाकेदार पारी, 42 गेंदों में ठोका शतक

Wednesday, Aug 23, 2017 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पाकिस्तान के धाकड़ आलराउंडर शाहिद अफरीदी का अपने पसंदीदा टी20 प्रारूप में शतक जडऩे का सपना आखिर यहां नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट के मैच में पूरा हो गया।   

सीमित ओवरों के विशेषज्ञ अफरीदी ने हैंपशर की तरफ डर्बीशर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में केवल 42 गेंदों पर शतक जड़ा जो कि इस प्रारूप में 12वां सबसे तेज सैकड़ा है। उन्होंने 43 गेंदों पर 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। इससे हैंपशर ने आठ विकेट पर 249 रन बनाए जो उसका टी20 में सबसे बड़ा स्कोर है।इसके जवाब में डर्बीशर की टीम 148 रन पर आउट हो गई।   

अफरीदी का यह टी20 में 256वां मैच था और इससे पहले उन्होंने जो 221 पारियां खेली थी उनमें वह केवल नौ अर्धशतक जमा पाये थे। इस मैच में अफरीदी को पारी का आगाज करने का मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया।  एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल 37 गेंदों पर शतक जडऩे वाले अफरीदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विभिन्न टी20 टूर्नामेंटों में खेल रहे हैं।   


 

 

Advertising