PCB प्रमुख बने रहेंगे शहरयार, प्रधानमंत्री ने इस्तीफा नामंजूर किया

punjabkesari.in Monday, May 01, 2017 - 03:02 PM (IST)

कराची : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चेयरमैन शहरयार खान का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है और इस वरिष्ठ प्रशासक को 3 साल का अपना कार्यकाल पूरा करने के लिए कहा है। 

पीसीबी के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार शहरयार ने दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में शामिल होने से पहले पीसीबी के संरक्षक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इस्तीफा भेजा था।  

सूत्र ने कहा कि शहरयार ने स्पष्ट कर दिया था कि स्वास्थ्य और निजी कारणों से वह 30 अप्रैल को अपना पद छोडऩा चाहेंगे। लेकिन शहरयार के दुबई से लौटने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने उन्हें सूचित किया उन्हें अगस्त में समाप्त होने वाले अपने कार्यकाल तक काम करना होगा। पीसीबी चेयरमैन बोर्ड में प्रधानमंत्री का नामित होता है और उन्हें तीन साल के कार्यकाल के सीधे चुना जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News