सर्विस टैक्स की 'कथित चोरी' के मामले में सानिया मिर्जा को नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2017 - 12:20 PM (IST)

नई दिल्ली: सेवाकर विभाग ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को कथित तौर पर 20 लाख रुपये का सेवा कर का भुगतान नहीं किए जाने के मामले में नोटिस भेज कर 16 फरवरी को विभाग में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।  

विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि अगर सानिया मिर्जा या उनके एजेंट तय समय पर विभाग के समक्ष उपस्थित हो सेवा कर से जुड़े मामलों पर तथ्य या सही जवाब नहीं दे पाए तो उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। सानिया को यह नोटिस विभाग की ओर से छह फरवरी को जारी किया गया था।  

नोटिस में कहा गया है कि वित्त कानून, 1994 के प्रावधानों और नियमों के संबंध में सेवाकर के गैर भुगतान या अपवंचना को लेकर आपके खिलाफ जांच के संबंध में पूछताछ की जानी है। आपको केन्द्रीय आबकारी शुल्क अधिनियम के तहत बुलाया जाता है। कर मामलों की जांच के लिए 16 फरवरी को आपको कार्यालय में उपस्थित होना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News