सेरेना और वीनस ऑकलैंड के दूसरे दौर में ही बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2017 - 01:40 PM (IST)

ऑकलैंड: विश्व की दूसरे नंबर की टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स को साल के अपने पहले टूर्नामेंट ऑकलैंड क्लासिक के दूसरे ही राउंड में बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा है जबकि बड़ी बहन वीनस चोट के कारण दूसरे मैच से हट गयीं। महिला एकल के दूसरे राउंड में टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय सेरेना को हमवतन मैडिसन ब्रैंगले ने दो घंटे 13 मिनट के कड़े संघर्ष के बाद 6-4 6-7(3) 6-4 से हराया। 26 वर्षीय ब्रेंगले ने पहले सेट में 1-4 से पिछडऩे के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए 22 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन सेरेना को हराकर बाहर कर दिया।  

सेरेना ने भी सेट और 3-4 से पिछडऩे के बाद वापसी की दूसरे सेट में टाईब्रेकर जीतकर मैच को तीसरे सेट तक खींच दिया। गत वर्ष सितंबर में कैरोलिना प्लिस्कोवा के हाथों यूएस ओपन सेमीफाइनल में हारने के बाद से अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही सेरेना निर्णायक सेट में कड़े संघर्ष के बावजूद 72वीं रैंकिंग की ब्रैंगले से मैच गंवा बैठीं। सेरेना की बड़ी बहन और पूर्व नंबर एक वीनस विलियम्स की भी ऑकलैंड में सफर समाप्त हो गया जिन्होंने पहले मैच में जेड लुईस को 7-6, 6-2 से हराया लेकिन दायीं बांह में दर्द के कारण उन्हें दूसरे राउंड के मैच से बाहर होना पड़ा। वीनस के हटने से जापान की नाओमी ओसाका को वाकओवर मिल गया। अन्य अहम मैचों में चौथी सीड चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा ने हमवतन लुसी सफारोवा को 7-5 3-6 7-6 से और सातवीं सीड लात्विया की जेलेना ओस्टापेंका ने क्रोएशिया की मिरजाना लूसी बरोनी को 6-2 7-6 से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News