अब मैं चुप नहीं रहूंगी : सेरेना

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2016 - 10:52 AM (IST)

लॉस एंजल्स: विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने भी अमरीका में रह रहे अश्वेत नागरिकों के साथ हो रही बदसलूकी के दर्द को महसूस किया है और अब सामाजिक अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का बीड़ा भी उठाया है।

22 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना ने अफ्रीकी अमरीकियों पर अत्याचार और देश में फैले नस्लवाद के संदर्भ में अपने फेसबुक पेज पर खुले तौर पर विचार रखे हैं। टैनिस युग की दिग्गज खिलाडिय़ों में शामिल हो चुकी 34 वर्षीय अमरीकी खिलाड़ी ने अपने अनुभव के बारे में लिखा कि जब वह अपने 18 वर्षीय भतीजे के साथ काम से जा रही थी तो सड़क के किनारे पुलिस अधिकारी को देखकर डर गई थी। 

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में अमरीका में अश्वेत नागरिकों और पुलिस के बीच काफी तनाव देखने को मिला है जिसमें अधिकतर अफ्रीकी अमरीकियों को नस्लीय भेदभाव के कारण अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News