सेरेना बनी नंबर वन, सानिया पांच स्थान गिरीं
punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2017 - 03:47 PM (IST)
नई दिल्ली: अमेरिका की सेरेना विलियम्स आस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना 23 वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने की बदौलत सोमवार को जारी ताजा डब्ल्यूटीए रैंकिंग में फिर से दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गयी हैं जबकि भारत की सानिया मिर्जा महिला युगल में पांच स्थान गिरकर सातवें नंबर पर खिसक गई हैं।
सेरेना ने अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को फाइनल में पराजित कर सातवीं बार आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता जो उनका 23 वा ग्रैंडस्लेम खिताब था। सेरेना ने इसके साथ ही जर्मनी की स्टेफी ग्राफ (22) को पीछे छोड़कर आधुनिक युग में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने वाली खिलाड़ी बन गयी हैं। 35 वर्षीय सेरेना को इस खिताबी जीत से एक स्थान का फायदा हुआ और वह जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को अपदस्थ कर विश्व रैंकिंग में फिर से नंबर वन बन गयी हैं।
केर्बर एक स्थान खिसककर दूसरे नंबर पर आ गयी हैं। खिताबी मुकाबले में हारने वाली वीनस विलियम्स को छह स्थान का फायदा हुआ है और वह 11 वें नंबर पर आ गयी हैं। चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा दो स्थान के सुधार के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गयी हैं। सिमोना हालेप का चौथा स्थान बरकरार है।