सहवाग और पीटी ऊषा खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार चयन समिति में हुए शामिल

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2017 - 09:21 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और उडऩपरी के नाम से मशहूर पूर्व एथलीट पीटी ऊषा को इस वर्ष के खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार चयन के लिए गठित 12 सदस्यीय समिति में शामिल किया गया है। जस्टिस (सेवानिवृत) सी. के. ठक्कर इस समिति के अध्यक्ष होंगे।

इसके अलावा द्रोणाचार्य अवॉर्ड और ध्यानचंद पुरस्कार को लेकर गठित समिति में पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद और स्टार स्नूकर और बिलियड्र्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी को शामिल किया गया है। इस वर्ष के पुरस्कार विजेताओं के चयन के लिए समिति तीन अगस्त को अपनी बैठक करेगी।

समिति के अन्य सदस्यों में मुकुंद किलेकर (मुक्केबाजी), सुनील डबास (कबड्डी), लता माधवी (पैरा एथलीट), अनिल खन्ना (खेल प्रशासक), इंजेती श्रीवास्तव (महानिदेशक साई), राजवीर सिंह (संयुक्त सचिव खेल मंत्रालय), एम आर मिश्रा (पत्रकार), एस कन्नन (पत्रकार) और संजीव कुमार (पत्रकार) शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News