सात्विक ने मिश्रित और पुरूष युगल के मुख्य ड्रा में जगह बनाई

Tuesday, Sep 19, 2017 - 07:36 PM (IST)

तोक्यो: युगल के युवा खिलाड़ी सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी ने अपने जज्बे और दमखम का शानदार नमूना पेश करते हुए क्वालीफाईंग दौर में चार मैच जीतकर आज यहां जापान सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष और मिश्रित युगल दोनों वर्गों के मुख्य ड्रा में जगह बनाई। आंध्र प्रदेश के 17 वर्षीय सात्विक ने पुरूष युगल में चिराग शेट्टी के साथ मिलकर पहले दौर में जापान के हिरोकात्सु हाशिमोतो और हिरोयुकी साकी को 14-21, 22-20, 21-18 से हराया और इसके बाद दूसरे दौर में एक अन्य स्थानीय जोड़ी कीचिरो मात्सुई और योशीनोरी ताकेयुची को 21-18, 21-12 से पराजित करके मुख्य ड्रा में प्रवेश किया।

सात्विक ने मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्पा के साथ जोड़ी बना रखी है। उन्होंने पहले दौर में जापान के हिरोकी मिडोरिकावा और नात्सु सैतो को 21-13, 21-15 से जबकि दूसरे दौर में भी जापान के ही हिरोकी ओकामुरा और नारू शिनोया को 21-18, 21-9 को हराया।  पुरूष एकल में हालांकि पारूपल्लि कश्यप हारकर बाहर हो गये। हैदराबाद के इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने शुरूआती दौर में डेनमार्क के एमिल होल्स्ट को 21-15, 21-14 से हराया।

वह दूसरे मैच में जापान के यु इगारशी से 11-21, 21-18, 14-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये। इस बीच मिश्रित युगल के मुख्य ड्रा में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी ने जापान की तोमोया तकाशिना और री इटोह को 21-19, 17-21, 21-15 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनायी।  

Advertising