जूनियर हॉकी विश्व कप में हरजीत संभालेंगे भारत की कमान

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 01:24 PM (IST)

लखनउ: मिडफील्डर हरजीत सिंह 8 से 18 दिसंबर तक यहां होने वाले जूनियर विश्व कप में 18 सदस्यीय भारतीय पुरूष हाकी टीम की अगुआई करेंगे। डिफेंडर दिपसान टिर्की को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। पंजाब के 20 वर्षीय हरजीत ने हाल के समय में जूनियर टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई है। 


उन्होंने पिछले महीने स्पेन के वेलेंसिया में भी जूनियर टीम की अगुआई की थी जिसने फाइनल में जर्मनी को हराकर 4 देशों का आमंत्रण टूर्नामैंट जीता था।  इस साल हाकी इंडिया वार्षिक पुरस्कारों में ‘साल के सर्वश्रेष्ठ उभरते हुए खिलाड़ी का जुगराज सिंह पुरस्कार (पुरूष अंडर 21)’ जीतने वाले हरजीत लंदन में चैम्पियंस ट्राफी में रजत पदक जीतने वाली भारतीय सीनियर टीम के भी सदस्य थे। उन्हें तब दिग्गज मिडफील्डर सरदार सिंह की जगह टीम में शामिल किया गया था। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News