संतोष कुमार ने नए रिकाॅर्ड के साथ 400 मीटर बाधा दौड़ जीती

Thursday, Sep 28, 2017 - 05:24 PM (IST)

चेन्नईः तमिलनाडु के संतोष कुमार ने 57वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन आज यहां पुरूषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में नए मीट रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। संतोष ने 50.16 सेकेंड का समय लिया और इस तरह से जोसेफ अब्राहम के 2009 में बनाये गये 50.26 सेकेंड के रिकाॅर्ड को तोड़ा। सेना के रामचंद्रन दूसरे ओर उत्तर प्रदेश के आफताब आलम तीसरे स्थान पर रहे।  

पुरूषों की ऊंची कूद में रेलवे के सिद्धार्थ यादव और सेना के वी भारतीय दोनों ने 2.23 मीटर की दूरी नापकर पिछले साल तेजस्विन शंकर के बनाये गये 2.22 मीटर के रिकार्ड को तोड़ा। यह करीबी मुकाबला रहा और काउंटबैक में सिद्धार्थ पहला स्थान हासिल करने में सफल रहे।  इसी तरह पोल वाल्ट में भी चोटी के तीन एथलीटों ने पांच मीटर की ऊंचाई पार की लेकिन आखिर में रेलवे के जे प्रीत को स्वर्ण पदक मिला।  

पुरूषों की 20 किमी पैदल चाल में सेना के के गणपति ने स्वर्ण पदक जीता। उनके साथी संदीप कुमार ने दूसरा और अखिल भारतीय पुलिस खेलों के मनीष रावत तीसरा स्थान हासिल किया। इस बीच रेलवे ने आज स्वर्ण जीतकर अपने कुल स्वर्ण पदकों की संख्या 12 पर पहुंचा दी। उसने अब

Advertising