हैदराबाद में खेलने काफी क्रेजी है सानिया मिर्जा

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2016 - 09:01 AM (IST)

हैदराबाद: टोक्यो और सिंगापुर के बाद इंटरनैशनल प्रीमियर टैनिस लीग (आईपीटीएल) का तीसरा चरण अब शुक्रवार से यहां खेला जाएगा जिसमें भारतीय टैनिस स्टार सानिया मिर्जा इंडियन एसेस की अगुवाई करती नजर आएंगी।   

सानिया ने कहा कि अपने घर हैदराबाद में खेलने लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। वह शहर खेलों का धनी है और वहां से अच्छे एथलीट उभरकर निकले हैं। वहां के लोग टैनिस को बहुत पसंद करते हैं और मुझे उम्मीद है कि टूर्नामैंट के दौरान हमें उनसे काफी समर्थन मिलेगा। महिला युगल में विश्व की नंबर वन सानिया गत वर्ष अप्रैल के बाद पहली बार अपने घर में कोई मैच खेलने उतरेगी। 

टैनिस स्टार ने कहा कि वहां पर खेलना मेरे लिए बेहद खास है। घर में खेलना मेरे लिए हमेशा से ही खास रहा है क्योंकि वही एक ऐसी जगह है जहां से मैंने अपने खेल की शुरुआत की थी और मेरा करियर शुरु हुआ था। तीसरे चरण का आयोजन हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में 9 से 11 दिसंबर तक खेला जाएगा। सानिया ने न केवल विश्व में नंबर वन महिला युगल खिलाड़ी है बल्कि वह एक ग्लोबल आइकन भी है। सेरेना विलियम्स के बाद वह दूसरी ऐसी महिला टैनिस खिलाड़ी है जिनके ट्विटर पर 50 लाख फालोअर्स है। सानिया तीसरी बार आईपीटीएल में खेल रही है। 

30 वर्षीय सानिया ने कहा कि टैनिस में हम ज्यादातर अकेले ही खेलते हैं लेकिन टीम के रूप में खेलना बहुत बड़ी बात है। यह बहुत ही अच्छा प्रारुप है और प्रतिस्पार्धात्मक भी है। जब आप मैच समाप्त करते है तो आप काफी भावुक होते हैं। ऐसा लगता है कि आपने 5 सेट खेले हैं। इसी वजह से यह एक खास टूर्नामैंट है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News