ट्विटर पर सानिया से भिड़ गया ये पूर्व क्रिकेटर

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2016 - 08:47 AM (IST)

नई दिल्ली: शीर्ष टैनिस युगल खिलाड़ी भारत की सानिया मिर्जा का भले ही अपनी पूर्व जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिन हिंगिस से साथ छूट गया हो लेकिन इस भारतीय दिग्गज ने लगातार 80 वें हफ्ते अपनी नंबर वन युगल रैंकिंग बरकरार रखी है। इस उपलब्धि को सानिया मिर्ज़ा ने ट्वीट कर अपने दोस्तों और फैन्स के साथ शेयर भी किया। इसी बीच जहां एक तरफ उनके फैंस ने उन्हें बधाई दी और दूसरी तरफ पूर्व क्रिकेटर व मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर का बधाई संदेश ट्वीट वार में बदल गया। 

दरअसल, सानिया ने अपने ट्वीट में लिखा था कि वो लगातार 80 हफ्तों तक नंबर.1 खिलाड़ी रही हैं, इसी पर बधाई देते हुए संजय मांजरेकर ने लिखा, 'तुम्हारा मतलब नंबर.1 डबल्स खिलाड़ी, बधाई।' लेकिन यह ट्वीट सानिया को कुछ रास नहीं आया और उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि चूंकि मैं अब सिंगल्स खेलती ही नहीं हूं, इसलिए ये कॉमन सेंस की बात है कि मैं डबल्स में ही नंबर.1 बनी हूं। शायद मेरी ही गलती है क्योंकि अब कॉमन सेंस भी कॉमन नहीं रह गया है। खैर, बधाई के लिए शुक्रिया।'

संजय ने जवाब में लिखा, 'आप अपने ट्वीट में एक अहम बात बताना भूल गई थीं, खासतौर पर मेरे जैसे कम कॉमन सेंस वाले के लिए।'  इसके बाद सानिया ने भी इंस्टाग्राम की अपनी एक तस्वीर जवाब के तौर पर पोस्ट की और एक आर्टिकल भी डाला जिसमें उनके नंबर.1 बनने की सभी जानकारी मौजूद थी। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'तानों व व्यंग को मैं ऐसे गले लगाती हूं।'


बता दें कि हैदराबाद की सानिया से ऊपर केवल मार्टिना नवरातिलोवा (181 सप्ताह) ,कारा ब्लैक (145 सप्ताह ) तथा लेजल हबर (134 सप्ताह) ही हैं जो इतने लंबे समय तक नंबर वन रहीं। 29 वर्षीय सानिया के कुल 8885 अंक हैं और वह शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं जबकि उनकी पूर्व युगल जोड़ीदार हिंगिस के 8560 अंक हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News