रैंकिंग में सानिया मिर्जा को लगा झटका, बोपन्ना को मिला फायदा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्ली:  भारतीय स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को ताजा जारी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है जबकि रोहन बोपन्ना एक स्थान फायदे के साथ देश के शीर्ष युगल टेनिस खिलाड़ी बने हुए हैं। विश्व महिला युगल रैंकिंग में सानिया को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और अब उनपर शीर्ष 10 से बाहर जाने का खतरा भी बढ़ गया है। 

भारतीय खिलाड़ी एक स्थान खिसककर नौवें नंबर पर पहुंच गई हैं और उनके 4835 रेटिंग अंक हैं। सानिया का मौजूदा वर्ष में प्रदर्शन खास नहीं रहा है और वह वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में भी महिला तथा मिश्रित युगल वर्गों के शुरूआती दौर से बाहर हो गई थीं। वह इस वर्ष एक ही खिताब जीत सकी हैं और गत माह चीन के वुहान ओपन में भी वह सेमीफाइनल में ही हारकर बाहर हो गई थीं। 

दूसरी ओर पुरूष युगल में बोपन्ना एक स्थान उठकर 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 3740 रेटिंग अंक है। वहीं पूरव राजा दो स्थान गिरकर 59वें नंबर पर आ गए हैं। लिएंडर पेस अपने 69वें पायदान पर बरकरार है। शीर्ष 100 में अन्य भारतीय जीवन नेदुचेझियन दो स्थान गिरकर 96वें स्थान पर खिसक गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News