विश्व रैंकिंग में सानिया मिर्जा पहुंची आठवें स्थान पर

Monday, Sep 11, 2017 - 05:10 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के महिला युगल सेमीफाइनल में पहुंचने की बदौलत अपनी विश्व रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया और वह आठवें स्थान पर पहुंच गई है।   

सानिया और चीन की शुआई पेंग की चौथी वरीय जोड़ी को दूसरी सीड स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस और यंग जान चान की जोड़ी के हाथों 4-6, 4-6 से सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। सानिया और शुआई पेंग दोनों ने ही एक-एक स्थान का सुधार किया। सानिया अब आठवें और शुआई पेंग नौंवें स्थान पर आ गई हैं।   

इस महीने कनाडा के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में भारत की चुनौती संभालने जा रहे रामकुमार रामनाथन और यूकी भांबरी ने भी एक-एक स्थान का सुधार किया है। रामकुमार अब 154वें और यूकी 157वें नंबर पर आ गए हैं। युगल में देश के शीर्ष खिलाड़ी रोहन बोपन्ना दो स्थान गिरकर 19वें नंबर पर खिसक गये हैं जबकि पूरब राजा 11 स्थान की छलांग लगाकर 56वें और लिएंडर पेस 11 स्थान के सुधार के साथ 62वें नंबर पर आ गए हैं। 
 

Advertising