दुबई टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची सानिया-बारबोरा

Friday, Feb 24, 2017 - 03:18 PM (IST)

नई दिल्ली: तीसरी सीड भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा ने यहां दुबई में डब्ल्यूटीए दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सानिया-बारबोरा की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सातवीं सीड अमेरिका की एबिगाली स्पीयर्स और स्लोवेनिया की कैटरीना श्रीबोटनिक की जोड़ी को एक घंटे 18 मिनट में लगातार सेटों में 6-2, 7-5 से पराजित किया।  

भारतीय-चेक खिलाड़ी अब फाइनल में प्रवेश के लिए दूसरी सीड रूस की एकातेरिना माकारोवा और एलीना वेस्नीना की जोड़ी से मुकाबला करेंगी। रूसी जोड़ी ने अन्य मुकाबले में कनाडा की गैबरिएला डाबरोवस्की और लात्विया की जेलेना ओस्तापेंका को एक घंटे 19 मिनट में 6-1, 3-6, 10-5 से हराया।   

इसके अलावा डेलेरे बीच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पूरव राजा और दिविज शरण की भारतीय पुरूष युगल जोड़ी को दूसरी सीड रावेन क्लासेन तथा ओलंपियन राजीव राम की दक्षिण अफ्रीकी-अमेरिकी जोड़ी के हाथों लगातार सेटों में 5-7 5-7 से हारकर बाहर होना पड़ा। यह क्वार्टरफाइनल मुकाबले एक घंटे 24 मिनट तक चला। 

Advertising