संगकारा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट को भी कहा अलविदा

Thursday, Sep 28, 2017 - 03:41 PM (IST)

लंदनः श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने सरे के साथ शानदार इंग्लिश काउंटी सत्र के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। 39 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लंकाशायर के खिलाफ अपनी अंतिम प्रथम श्रेणी पारी में नाबाद 35 रन बनाये। उन्होंने अपना अभियान आठ शतकों और 106.50.के औसत से 1,491 रन के साथ समाप्त किया।   

संगकारा ने बीबीसी से कहा कि मुझे इसकी कमी काफी खलेगी लेकिन सही समय पर संन्यास लेना उचित होता है। काफी खिलाडी कड़वाहट और निराशा के साथ संन्यास लेते हैं लेकिन मैं बहुत कम अफसोस के साथ खेल को अलविदा कह रहा हूँ। मैं वाकई बहुत खुश हूं जिस तरह मैं खेला हूं और जो मैंने हासिल किया है।

उन्होंने कहा कि कई बार आप लंबे समय तक अड़े रह जाते हैं लेकिन मेरा मानना है कि आपको सही समय पर सही फैसला कर लेना चाहिए। संगकारा ने 2015 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। वह अगले वर्ष टी 20 में खेलना जारी रखेंगे। संगकारा ने 259 मैचों के अपने प्रथम श्रेणी करियर में 52.41 के औसत से 20862 रन बनाये जिसमें 64 शतक और 86 अर्धशतक शामिल हैं।  

Advertising