अंपायर के फैसले का विरोध करना संदीप शर्मा को पड़ा भारी

Monday, May 08, 2017 - 02:52 PM (IST)

मोहाली: पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा पर यहां गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर के फैसले का विरोध करने पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। 

आयोजकों द्वारा जारी बयान के अनुसार संदीप ने खिलाडिय़ों और टीम अधिकारियों से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के नियम 2 . 1 . 5 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार और सजा स्वीकार की है।  टी 20 आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन पर मैच रैफरी का फैसला अंतिम और बाध्य होता है।  यह घटना कल रात गुजरात लायंस की पारी के दौरान पांचवें आेवर में हुई जो संदीप का तीसरा आेवर था। 

गेंदबाज ने राउंड द विकेट की जगह आेवर द विकेट गेंदबाजी का फैसला किया और अंपायर ए नंद किशोर ने इसे नोबाल करार दिया क्योंकि उनका मानना था कि गेंदबाज ने उन्हें इस बदलाव की जानकारी नहीं दी।  इसके बाद संदीप और अंपायर के बीच तीखी बहस हुई और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने भी फैसले पर नाराजगी जताई। 
 
 

Advertising