सनावे-रूपेश ने विश्व सीनियर बैडमिंटन में जीता स्वर्ण

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2017 - 09:10 AM (IST)

कोच्चि: सनावे थामस और रूपेश कुमार की भारतीय जोड़ी ने आज यहां बीएफडब्ल्यू विश्व सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के 35 वर्ष से अधिक के पुरुष युगल फाइनल में हमवतन वी दीजू और जेबीएस विद्याधर को हराकर स्वर्ण पदक जीता। सीनियर विश्व चैम्पियनशिप में यह पहली बार है जब फाइनल मुकाबले में दोनों भारतीय पुरुष युगल जोडिय़ां आमने सामने थी।   

घुटने में चोट के कारण दीजू ने मुकाबला बीच में छोड़ दिया जिसके कारण सनावे-रूपेश को स्वर्ण मिला। पहला गेम 21-12 से जीतने के बाद सनावे-रूपेश की जोड़ी दूसरा गेम 17-21 से गंवा बैठी। हालांकि तीसरे गेम में जब दीजू चोटिल हुए उस समय सनावे-रूपेश की जोड़ी 9-7 से आगे थी।  

पुरुष युगल के 45 वर्ष से ज्यादा वर्ग में श्रीकांत बख्शी और नवदीप सिंह की भारतीय जोड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा जो थाईलैंड के चाटचै बूनमी और विट्टाया पानांचाई ने 18-21 21-18 15-21 से हार गए।  पुरुष एकल में 40 वर्ष से अधिक वर्ग में केए अनीश और 55 वर्ष से अधिक वर्ग में बसंत कुमार सोनी को भी रजत पदक से संतोष करना पड़ा।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News