समीर स्विस ओपन सेमीफाइनल में, कश्यप भी विएना में चमके

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 02:37 PM (IST)

बासेल : भारतीय शटलर समीर वर्मा दुनिया के पूर्व नंबर दो खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा को हराकर 150,000 डालर ईनामी राशि के स्विस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए। सैयद मोदी ग्रां प्री के स्वर्ण पदकधारी समीर ने पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में मोमोटा को 21-17 21-16 से शिकस्त दी।जापान के 23 वर्ष के इस खिलाड़ी को निप्पो बैडमिंटन संघ ने 2016 में कैसिनो में जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था।
वर्ष 2016 हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल्स में पहुंचे समीर का सामना अब सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन से होगा। वहीं एम आर अर्जुन और श्लोक रामचंद्रन की पुरूष युगल जोड़ी को थाईलैंड के मैनीपोंग जोंगजीत और नानथाकर्ण योर्डफाईसोंग से 13-21 18-21 से हार का मुंह देखना पड़ा।
विएना में राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन पी कश्यप ने अपनी शानदार लय जारी रखते हुए सातवें वरीय डेनमार्क के विक्टर स्वेंडसन को 21-17, 21-19 से पराजित कर आस्ट्रिया ओपन अंतरराष्ट्रीय चैलेंज के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना पांचवें वरीय रॉल मस्ट से होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News