विश्व कुश्ती रैंकिंग में 5वें स्थान पर पर पहुंची साक्षी

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2017 - 04:09 PM (IST)

नई दिल्ली: ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक और संदीप तोमर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की ताका जारी रैंकिंग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में जगह बनाने में सफल रहे हैं।  रियो ओलिंपिक में महिलाओं के 58 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी इस रैंकिंग में 5वें स्थान पर हैं जबकि पुरुषों के 57 किग्रा के मौजूदा एशियाई चैम्पियन संदीप तोमर 7वें स्थान पर हैं। संदीप भी रियो में भाग लेने वाले सात भारतीय पहलवानों के दल में शामिल थे।  

दिलचस्प है कि इस सूची में प्रो कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) में भाग ले चुके कुल देसी-विदेशी 25 खिलाड़ी अलग-अलग वजन वर्गों में शीर्ष 10 में रहे। इनमें 11 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं। इनमें सबसे कायदा 8खिलाड़ी हरियाणा हैमर्स से हैं।   

पीडब्ल्यूएल के तीन खिलाड़ी अपने-अपने वजन में टॉप रैंकिंग पर हैं जिनमें ओलिंपिक और विश्व चैंपियन जॉर्जिया के व्लादीमिर खिनचेंगाशिवली 57 किग्रा में, विश्व चैंपियन रूस के मैगमोद कुर्बानालिऊ 70 किग्रा में और ओलिंपिक चैंपियन कनाडा की एरिका वीब महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग में शामिल हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News