श्रीकांत टॉप-10 में, साइना, सिंधू की रैकिंग में सुधार

Tuesday, Oct 04, 2016 - 10:00 AM (IST)

नई दिल्ली: रियो ओलंंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद हाल में जापान ओपन में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे किदाम्बी श्रीकांत विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 5 स्थान की छलांग के साथ पुरुष एकल के शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं जबकि महिला एकल में साइना नेहवाल और रियो पदक विजेता पी वी सिंधू को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।

श्रीकांत 52,096 रेटिंग अंकों के साथ 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। घुटने की सर्जरी से उबरने में जुटी साइना 3 स्थान के सुधार के बाद महिला एकल रैंकिंग में अब 5वें नंबर पर पहुंच गई हैं जबकि रियो ओलिम्पिक में रजत पदक विजेता रही सिंधू भी 2 स्थान के सुधार के साथ 8वें स्थान पर पहुंच गई हैं। 

इस बीच पुरुष एकल रैंकिंग में अजय जयराम 9 स्थान गिरकर 27वें स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं एचएस प्रणय और बी साई प्रणीत अपने-अपने 31वें और 35वें स्थान पर बरकरार हैं। महिला युगल रैंकिंग में भारत की विशेषज्ञ जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा 24वें स्थान पर बरकरार है। 

Advertising