साइना, सिंधू और श्रीकांत को क्वार्टरफाइनल में सीधे प्रवेश

Sunday, Oct 01, 2017 - 09:49 AM (IST)

बेंगलुरु: भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने फैसला किया कि बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में शीर्ष 50 में शामिल सभी खिलाडिय़ों को एक करोड़ रुपए इनामी की आगामी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में सीधे प्रवेश मिलेगा।   

इस फैसले से विश्व चैम्पियपशिप में रजत पदक जीतने वाली पीवी सिंधू ( विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर) और साइना नेहवाल (विश्व रैंकिंग 12) सीधे क्वार्टरफाइनल में खेलते हुए दिखेंगी। पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत (विश्व रैंकिंग 8), एचएस प्रणय (विश्व रैंकिंग 15), समीर वर्मा (विश्व रैंकिंग 19) और अजय जयराम (विश्व रैंकिंग 20) को टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में सीधे प्रवेश मिलेगा।  

बाई के अध्यक्ष हिमांत विश्वा शर्मा ने कहा कि शीर्ष रैंकिंग के सभी खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में भाग लेना अनिवार्य है। विश्व रैंकिंग में शीर्ष 50 में काबिज सभी खिलाड़ियों को सीधे क्ववार्टर फाइनल में प्रवेश मिलेगा। एकल वर्ग के अधिकतम 8 खिलाड़ियों को क्वार्टरफाइनल में प्रवेश मिलेगा।


 

Advertising