विश्व में नंबर एक बनने से नहीं बल्कि टूर्नामेंट जीतने से मिलता है संतोष : साइना

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 09:12 PM (IST)

नई दिल्ली: विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आज कहा कि वह फिर से नंबर एक खिलाड़ी का दर्जा हासिल करने को लेकर चिंतित नहीं है क्योंकि इस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के लिये टूर्नामेंट जीतना अधिक संतोषप्रद है। साइना ने कहा, ‘‘मैं पहले ही विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी हूं। मैं इस बारे में नहीं सोच रही हूं। मैं केवल टूर्नामेंट जीतना चाहती हूं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं विश्व में 30वें नंबर की खिलाड़ी थी तब मैंने टूर्नामेंट जीते। अभी ताइ जु नंबर एक है। मेरे लिये विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने के बजाय टूर्नामेंट जीतना अधिक संतोषजनक है।’’ लंदन आेलंपिक की कांस्य पदक विजेता ने अपने लिये गोपनीय लक्ष्य तय किया है और उन्हें उम्मीद है कि इसे हासिल करने के लिये वह फिट रहेंगी। 

साइना ने कहा, ‘‘मैं पहले ही अपने करियर में चोटों से जूझती रही हूं। यह एक अन्य मुश्किल स्थिति होती है। मैंने अपने लिये लक्ष्य तय किया है। यह गोपनीय लक्ष्य है। मैं उम्मीद कर रही हूं कि मैं चोटमुक्त रहूंगी। मैं केवल यही उम्मीद लगाए हुए हूं। मैंने जो लक्ष्य तय किया है यदि वह पूरा हो जाता है तो मैं पार्टी दूंगी।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News