दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों का सामना करने के लिए तैयार हैं साइना

punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2017 - 01:31 PM (IST)

नई दिल्ली: फिर से पूर्ण फिटनेस हासिल करने और कड़ी चुनौती पेश करने के लिये प्रतिबद्ध भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा कि वह अगले सप्ताह शुरू होने वाली प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों का सामना करने के लिये तैयार है। चोट से पूरी तरह उबरने के बाद साइना का लक्ष्य विश्व बैडमिंटन में फिर से शीर्ष पर काबिज होना है। साइना ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य विश्व में सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाडिय़ों में शामिल होना है तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों की कड़ी चुनौती का सामना करने में बैडमिंटन खेलने का असली आनंद आता है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं 2015 आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में उप विजेता रही थी लेकिन कारोलिना (मारिन) का सामना करना सबसे बड़ी चुनौती थी। वह मुझ पर हावी हो गई और खिताब जीतने में सफल रही। अब मैं फिट और अच्छी तरह से तैयार हूं और इसलिए अपनी प्रतिद्वंद्वियों का सामना करने के लिये तैयार हूं।’’ घुटने की चोट के कारण साइना की रियो आेलंपिक की योजनाओं को झटका लगा था। इसके बाद उन्होंने पूरी तरह फिट होने के लिये मानसिक मजबूती दिखायी और अगस्त में आपरेशन होने के बावजूद नवंबर में वापसी की।  इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल चाइना, हांगकांग आेर मकाउ आेपन में हिस्सा लिया और वह इस साल जनवरी में प्रीमियर बैडमिंटन लीग में भी खेली।  

साइना ने लखनउ में सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड से हटने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि वह सुपर सीरीज प्रतियोगिताओं के लिये पूर्ण फिटनेस हासिल करना चाहती थी जिसकी शुरूआत सात मार्च से बर्मिंघम होने वाले आल इंग्लैंड से होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास मलेशिया मास्टर्स से पहले तैयारी के लिये पर्याप्त समय नहीं था। लेकिन अब मैं फिट हूं और चोट कोई मसला नहीं है। किसी टूर्नामेंट से 15 दिन पहले अपने कोच की देखरेख में कड़ा अयास करना बेहद जरूरी था। ’’ 

साइना ने कहा, ‘‘मुझे मलेशिया आेपन के बाद अयास का पर्याप्त मौका मिला। मैं खेल के नये चलन को ध्यान में रखकर विमल सर की देखरेख में अयास कर रही हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभ्यास के दौरान उपेंद्र राणा भी मेरे सहयोगी साथी के रूप में मदद कर रहे हैं। वह भारतीय खेल प्राधिकरण से जुड़े हैं। अभ्यास के बाद कसरत का सत्र होता है जो कि बेहद जरूरी है और अरविंद निगम अपने काम के प्रति बेहद गंभीर फिजियो हैं। ’’ 

साइना पहले दौर में जापान की मौजूदा चैंपियन नोजोमी आेकुहारा से भिड़ेंगी। आेकुहारा भी कंधे की चोट से जूझ रही है और आखिरी बार नवंबर में खेली थी।  ड्रा के बारे में साइना ने कहा, ‘‘ड्रा अच्छा है। मुझे किस का सामना करना यह मसला नहीं है। यह आपके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से जुड़ा है। देखते हैं कि क्या होता है। ’’ 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News