प्रणीत बने थाईलैंड ओपन चैंपियन, PM मोदी ने दी बधाई

Sunday, Jun 04, 2017 - 06:51 PM (IST)

बैंकाक: भारत के बी साई प्रणीत ने पहला गेम हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को रविवार को 17-21, 21-18, 21-19 से हराकर थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। तीसरी सीड प्रणीत ने चौथी वरीय क्रिस्टी को एक घंटे 11 मिनट तक चले जबरदस्त मुकाबले में हराकर पुरुष एकल खिताब अपने नाम किया। 

प्रणीत का इस साल का यह दूसरा खिताब है। उन्होंने इससे पहले सिंगापुर ओपन के फाइनल में हमवतन किदांबी श्रीकांत को हराकर खिताब जीता था। हैदराबाद के 24 वर्षीय प्रणीत का यह पहला ग्रां प्री खिताब है। सिंगापुर ओपन उनका पहला सुपर सीरीज खिताब था। प्रणीत इस वर्ष सैय्यद मोदी इंटरनेशनल ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट में समीर वर्मा से हारकर उपविजेता रहे थे। 

PM मोदी ने बधाई दी   
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड आेपन ग्रां प्री पुरूष एकल खिताब जीतने पर बैडमिंटन खिलाड़ी बी साइ प्रणीत को बधाई दी है ।  प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर लिखा ,‘‘ बी साइ प्रणीत को थाईलैंड आेपन बैडमिंटन खिताब जीतने पर बधाई । भारत उनकी उपलब्धि पर प्रसन्न है ।’’  

Advertising