मैच में हुआ कुछ ऐसा कि प्रैशर में आ गया ये श्रीलंकाई बल्लेबाज

Saturday, Oct 28, 2017 - 12:15 PM (IST)

नई दिल्ली: आलराउंडर फहीम अशरफ (16 रन पर 3 विकेट) के शानदार हैट्रिक के बाद शादाब खान (नाबाद 16) द्वारा आखिरी ओवर में खेले गए विस्फोटक पारी के दम पर पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो विकेट से हराकर देकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। 

इस सीरीज के पहले टी 20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। इस मैच में पाकिस्तान के स्टार बॉलर हसन अली 3 विकेट लेकर छा गए। इस दौरान मैच एक फनी इंसीडेट भी हुआ। इस मैच में 12.2 ओवर में हसन अली की बॉल पर सचिथ पथिराना ने कवर की ओर शॉट मारने की कोशिश की।  हालांकि पथिराना ऐसा नहीं कर सके और बॉल, बैट का अंदरुनी किनारा लेकर जमीन पर टकराई और फिर पैड पर लगकर वहीं रह गई और पथिराना को बॉल का पता नहीं चला।

इसके बाद हसन अली ने श्रीलंकाई बैट्समैन के सामने ऐसे एक्टिंग की जैसे वे रिटर्न कैच ले रहे हो, लेकिन बॉल बैट्समैन के पास ही पड़ी और नीचे झुककर बॉल को उठा लिया और हंसते हुए बॉलिंग के लिए लौट गए। इसके बाद पथिराना प्रैशर में आ गए थे और अगली ही बॉल पर आउट हो गए। 

Advertising