न्यू दिल्ली मैराथन में धावकों का हौसला बढ़ायेंगे सचिन तेंदुलकर

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 07:39 PM (IST)

नई दिल्ली: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अगले साल 25 फरवरी को होने वाली तीसरी आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस न्यू दिल्ली मैराथन में धावकों का हौसला बढ़ायेंगे। आयोजकों की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार तेंदुलकर फिनिश लाइन पर उपस्थित रहेंगे और धावकों की हौसलाफजाई करेंगे। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इसमें भाग लेने की भी अपील की।

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि दिल्ली के उत्साही लोग यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि न्यू दिल्ली मैराथन पिछले साल की तुलना में बड़ी और बेहतर होगी। हम रिकार्ड संख्या में लोगों को दौड़ते देखने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि यह मैराथन स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सच करने में मददगार है।’’

विज्ञप्ति में बताया गया है कि मैराथन चार वर्गों में होगी जिनमें पूर्ण मैराथन (42 किमी) और हाफ मैराथन (21 किमी) के अलावा दस किमी और पांच किमी की दौड़ भी शामिल हैं। इन सभी वर्गों के लिये पंजीकरण शुरू हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News