आज के दिन ही सचिन ने तोड़ा था ब्रायन लारा का खास रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 04:55 PM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेट के इतिहास में बड़े रिकॉर्डस को अपने नाम करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए आज का दिन बहुत ही खास है। इस दिन यानि कि 17 अक्टूबर 2008 को सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा के टेस्ट मैच में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।  

यह खास रिकॉर्ड बना सचिन ने ब्रायन लारा को छोड़ा पीछे 
भारत ने यह मैच चंडीगढ़ में अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जो सचिन के टेस्ट करियर का 152वां मैच था। इस मैच में सचिन ने शानदार पारी खेलते हुए 88 रन बनाए और टेस्ट क्रिकेट में 12000 रनों का आंकड़ा भी पूरा किया। ऐसा कारनामा करके उन्होंने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि लारा ने टेस्ट क्रिकेट में 11953 रन बनाए थे। 

ऐसा रहा मैच का हाल 
गौरतलब है कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इस टेस्ट मैच में पहली पारी में भारत ने 469 रन बनाए, जिसके जवाब में अॉस्ट्रेलिया ने 268 रन पर पूरी टीम अॉलआउट हो गए और टीम इंडिया के दूसरी पारी में 314 रन बनाए, लेकिन अच्छी गेंदबाजी के बदौलत अॉस्ट्रेलिया 195 रनों पर अॉलआउट हो गए। इस मैच में भारत ने अॉस्ट्रेलिया को 320 रनों से मात दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News