आज के दिन क्रिकेट के भगवान के बल्ले से निकला था पहला टेस्ट शतक

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 05:05 PM (IST)

नई दिल्ली:  क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के लिए आज का दिन यानि 14 अगस्त बेहद खास है। इस दिन सचिन ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था। 

17 साल की उम्र में सचिन ने लगाया था अपना पहला टेस्ट शतक 
दरअसल, 14 अगस्त 1990 में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 17 साल की उम्र में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था। यह शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में लगाया था। इस मैच में सचिन ने  नाबाद 119 रन बनाए थे। दिलचस्प बात तो ये है कि मैच में सचिन ने अपने आदर्श सुनील गावस्कर के पैड पहनकर खेल रहे थे और ये उनका नौवां टेस्ट मैच था। 

पाकिस्तान के खिलाफ खेला था पहला टेस्ट मैच 
सचिन के टेस्ट करियर पर गौर करे, तो सचिन ने टेस्ट करियर की शुरुआत 15 नवंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ की थी, इस मैच की पहली पारी में केवल 15 रन बना पाएं थे। 

सचिन के नाम हैं टेस्ट मैच में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 
सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 200 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15921 रन बनाए हैं। इसके अलावा सचिन टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले इकलौते खिलाडी भी है। इसके साथ ही टेस्ट मैच में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी इनके नाम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News