टीम इंडिया के लिए आज के दिन सचिन ने रखा था मैदान पर पहला कदम

Tuesday, Nov 15, 2016 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्ली: 15 नवंबर 1989 का दिन क्रिकेट के भगवान और उनके फैंस के लिए बहुत ही खास दिन था। इस दिन सचिन ने क्रिकेट के मैदान पर अपना पहला कदम रखा था। चाहे सचिन इस मैच में कुछ खास रन नहीं कर पाएं थे, लेकिन यह टैस्ट मैच उनका डेब्यू मैच था। 

16 साल की उम्र में खेला था पहला टैस्ट मैच
इस समय सचिन की उम्र 16 साल थी, उन्होंने कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेला जा रहा था। वकार यूनुस के सामने बल्लेबाजी की। वकार का भी यह पहला मैच था। 

15 रन ही बना पाएं थे सचिन
पाकिस्तान के पहली पारी में 409 रनों के जवाब में भारतीय टीम 41 रनों पर 4 विकेट खो चुकी थी। तेंदुलकर ने 24 गेंदों का सामना किया और वकार यूनुस पर दो चौके लगाकर 15 रन बनाए थे। इसके बाद वकार ने उन्हें बोल्ड कर दिया था। बल्लेबाजी के साथ ही सचिन ने अपने पहले मैच में एक ओवर गेंदबाजी भी की और उसमें 10 रन दिए। सचिन को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।

सचिन ने ऐसे दिया वकार को जवाब
वकार यूनुस ने सचिन को जब याद दिलाई कि कैसे उन्होंने 27 साल पहले एकसाथ क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इस पर सचिन ने कहा कि हां, समय भले ही तेजी से निकल गया हो, पर तुम कभी धीमे नहीं पड़े वकार!

 

 

Advertising