सचिन तेंदुलकर से जुड़ी क्रिकेट गेम हुई लांच

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2017 - 09:35 PM (IST)

पुणे: डिजिटल एवं टेक्नालॉजी कंपनी ‘जेटसिनथेंसिस’ ने आज अपने गेमिंग वर्ग ‘प्लेईजोन’ के तहत क्रिकेट पर आधारित ‘सचिन सागा वार्म अप’ नाम का का गेम लांच करने की घोषणा की। कंपनी महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से जुड़ी हुई है जो गेम खेलने में विशेषज्ञता हासिल करने में खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग देंगे।   

‘सचिन सागा वार्म अप’ एक बल्लेबाजी गेम है, जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी असली में भाग ले सकते हैं। दो मिनट के पावरप्ले में यूजर्स को सचिन से सहायता मिलेगी जिसमें वह गेंद की दिशा के आधार पर शाट चयन के बारे में बताएंगे और गेंद किस प्रकार की है। इस गेम को आठ साल से 45 साल के उम्र के यूजर्स खेल सकते हैं और इसे सात भाषाओं में उपलब्ध कराया जायेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News