मेरी मां ने सबसे पहले ‘सचिन-सचिन’ कहना शुरू किया था : तेंदुलकर

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2017 - 11:03 PM (IST)

मुंबई: एक सुर में ‘सचिन-सचिन’ कहना दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों में लोकप्रिय रहा है लेकिन दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज खुलासा किया कि वह उनकी मां थी जिन्होंने इससे पहले इसकी शुरूआत की थी। तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे संन्यास लेने के बाद भी ‘सचिन-सचिन’ बरकरार रहेगा। अब यह थियेटरों तक में चला गया है। इसलिए मुझे खुशी है। ’’ 

मां कहती थी- सचिन-सचिन
उन्होंने अपने जीवन पर बनी फिल्म ‘सचिन ‘ए बिलियन ड्रीम्स’ के एक गीत को जारी किये जाने के बाद इस बारे में बात की। तेंदुलकर से पूछा गया कि उन्होंने सबसे पहले कब ‘सचिन-सचिन’ सुना था, उन्होंने कहा, ‘‘असल में इसकी शुरूआत मेरी मां ने की थी। मैं नीचे खेलने के लिये चला जाता था और मुझे वापस घर में बुलाने के लिये मां कहती थी, ‘सचिन-सचिन।’’ 

बचपन की तस्वीर का किया खुलासा
सचिन के चाहने वालों ने उनके बचपन की तस्वीर जरुर देखी होगी, जिसमें वह बल्ला थामे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह असल में घर में खींची गयी थी जब मैं अपने भाई के साथ खेल रहा था। यह बालकनी में खींची गयी। मैं तब चार या पांच साल का था। मैं गेंद को हिट करना पसंद करता था। चाहे वह क्रिकेट का बल्ला हो या टेनिस का रैकेट। मेरा भाई टेनिस बॉल फेंकता था जिनमें से कुछ को मैं बल्ले से तो कुछ रैकेट से मारता था। ’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News