विश्वास नहीं हो रहा कि मैं 44 साल का हो गया: तेंदुलकर

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 10:40 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने आज यहां हजारों प्रशंसकों की मौजूदगी में वानखेड़े स्टेडियम में अपना जन्मदिन मनाने के बाद कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि वह 44 बरस के हो गए। तेंदुलकर ने मुंबई और पुणे के बीच मुकाबले के दौरान केक काटा जबकि इस दौरान स्टेडियम में ‘हैप्पी बर्थडे सचिन’ के नारे लग रहे थे। तेंदुलकर फिलहाल मुंबई के मेंटर हैं जबकि वह 2008 से 2013 तक इस फ्रेंचाइजी की आेर से खेले थे।  

आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने जब केक पर गेंद के साथ बने बल्ले को काटने के लिए कहा तो तेंदुलकर ने कहा, ‘‘आप कभी क्रिकेट के बल्ले को नहीं काटते। गैप खोजने के लिए आउटफील्ड को काटते हो।’’  उन्होंने कहा, ‘‘44 साल का होना अच्छा है। मेरी फिल्म संभवत: 26 मई को आ रही है और इसे सर्वश्रेष्ठ तरीके से लांच करने के लिए मैं आजकल व्यस्त हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं 44 बरस का हो गया हूं।’’  

इस महान बल्लेबाज ने कहा कि 10 साल पहले जब आईपीएल लांच हुआ था तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना बड़ा टूर्नामेंट बन जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना बड़ा बन जाएगा। यह जिस तरह आगे बड़ा वह बेहतरीन है। इन 10 वर्षों में लोग अपने क्लबों से जुड़े और खिलाडिय़ों का समर्थन किया। इससे भी अधिक परिवारों ने साथ मिलकर मैचों को देखना शुरू किया।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News