सचिन तेंदुलकर ने महिला क्रिकेट का किया समर्थन

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2017 - 04:38 PM (IST)

दुबई: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि वह इस साल के आखिर में आईसीसी महिला विश्व कप को लेकर काफी उत्साहित है और इससे खेल को विश्व स्तर तक पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी।  

तेंदुलकर ने आईसीसी के लिए अपने कालम में लिखा कि विश्व कप में थाईलैंड को शामिल करने से भले ही कइयों को हैरानी हुई होगी लेकिन यह सच है। थाईलैंड इस साल आईसीसी महिला विश्व कप में भागीदारी का दावेदार है। उन्होंने कहा कि आईसीसी महिला विश्व कप 2017 जून जुलाई में इंगलैंड में खेला जाएगा जिसमें दुनिया भर की शीर्ष महिला खिलाड़ी नजर आएंगी। 

उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट लैंगिक समानता और अधिकारों का परिचायक है। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेटरों ने दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीता है। इससे युवा लड़कियों को खेल को अपनाने की प्रेरणा मिली है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News