मादक पदार्थों के खिलाफ केरल के अभियान में हिस्सा लेंगे तेंदुलकर

Monday, Nov 07, 2016 - 02:55 PM (IST)

तिरूवनंतपुरम: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर राज्य स्तर पर 20 नवंबर को ‘विमुक्ति’ कार्यक्रम के उद्घाटन में हिस्सा लेंगे जो शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ केरल सरकार का जागरूकता मिशन है। यह मिशन भाकपा (एम) की अगुआई वाली राज्य की एलडीएफ सरकार की पहल है जिसका उद्देश्य मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता फैलाना है। राज्य के एक्साइज मंत्री टी.पी. रामकृष्णन ने आज विधानसभा को बताया कि राज्य सरकार के आग्रह पर तेंदुलकर इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए पहले ही राजी हो गए हैं।

रामकृष्णन ने कहा, ‘‘सरकार के शराब और मादक पदार्थ विरोधी अभियान का राज्य स्तर पर उद्घाटन 20 नवंबर को होगा। पहले ही इस अभियान का हिस्सा बनने को राजी हुए सचिन तेंदुलकर उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे।’’ मंत्री ने बताया कि इस अभियान का प्रचार करने के लिए महान क्रिकेटर तेंदुलकर की सेवाओं का प्रभावी इस्तेमाल किया जाएगा।

Advertising