विराट के बाद सचिन से मिले इंगलैंड के हमीद
punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2016 - 04:03 PM (IST)

मुंबई: भारत के खिलाफ टैस्ट क्रिकेट से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले इंगलैंड युवा बल्लेबाज हसीब हमीद ने बुधवार को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की।
हमीद ने किया सपना पूरा
19 वर्षीय हमीद दिग्गज सचिन को बचपन से ही अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं और बचपन से ही सचिन से मिलने का उनका सपना था जो आज जाकर पूरा हो गया। हमीद ने अपने पिता के साथ मास्टर ब्लास्टर के आवास पर उनसे मुलाकात की।
हमीद ने सचिन के साथ पोस्ट की फोटो
भारतीय मूल के हमीद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सचिन के साथ फोटो भी पोस्ट किया है। हमीद को तीसरे टैस्ट मैच के दौरान हाथ में चोट लग गई थी जिसके बाद वह टैस्ट सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए थे। युवा बल्लेबाज ने अब तक मात्र 3 टैस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 43.80 के औसत से 219 रन बनाए हैं।
Incredible getting to spend time with my childhood inspiration, the genius @sachin_rt #TheMaster pic.twitter.com/JDbzExfJ7F
— Haseeb Hameed (@HaseebHameed97) December 13, 2016