18 साल के ''छोटे सचिन'' ने गुजरात के खिलाफ लगाई फिफ्टी

Tuesday, Jan 10, 2017 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर की तरह अपने डेब्यू रणजी मैच में सेन्चुरी लगाने वाले पृथ्वी शॉ ने फाइनल मैच में भी फिफ्टी लगा दी। इन दिनों रणजी मैच में पृथ्वी शॉ ने मुंबई टीम की और से 93 बॉल पर 71 रन बनाए। इस दौरान उनका 76.34 का बेहतरीन स्ट्राइक रेट रहा।

इससे पहले  हैरिस शील्ड टूर्नामैंट में 546 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाने वाले पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने तमिलनाडू के खिलाफ डेब्यू मैच में सेन्चुरी लगाई 1993 में बना अमोल मजूमदार का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पृथ्वी ने 14 साल की उम्र में 330 बॉल पर 546 रन बनाए थे और अब 17 साल की उम्र में उन्होंने सचिन तेंडुलकर की तरह रिकॉर्ड बना दिया है।

Advertising