तेंदुलकर ने एक और गांव लिया गोद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2017 - 12:40 PM (IST)

नई दिल्ली: चैम्पियन क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने आंध्रप्रदेश के पुट्टमराजू केंद्रिगा के बाद सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत महाराष्ट्र में उस्मानाबाद के दोंजा गांव को गोद लिया है।  तेंदुलकर ने इस गांव के विकास के लिए सांसद कोष में से 4 करोड़ रूपए मंजूर किए हैं। यह गोवा में नया स्कूल बनाने, जलापूर्ति योजना , सड़क और सीवेज लाइन बनाने पर खर्च होगा।   

एक विज्ञप्ति के अनुसार शुरूआती काम किया जा चुका है और विभिन्न कामों के लिए टेंडर जिला परिषद चुनाव के बाद जारी किया जाएगा। इस बारे में उस्मानाबाद जिले के सहायक आयुक्त आयुष प्रसाद ने कहा कि आयुक्त कार्यालय गांववासियों के साथ मिलकर काम कर रहा है और गांव के संपूर्ण विकास के पूरे काम किए जाएंगे । हम महान क्रिकेटर और राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर जी के शुक्र्गुजार हैं जिन्होंने यह गांव चुना। तेंदुलकर ने जब यह गांव गोद लिया था तब यहां 610 में से 400 घरों में शौचालय नहीं थे । उसके बाद से 231 शौचालय बन चुके हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News