6 साल की बच्ची ने क्रिकेट के भगवान को लिखा प्यारा खत

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 12:50 PM (IST)

नई दिल्ली: 6 साल की बच्ची ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को प्यारा खत लिखते हुए कहा था जिसका उन्होंने बहुत खूबसूरती से जवाब दिया। बच्ची ने पूछा था कि प्यारे सचिन अंकल, मेरा नाम तारा जैसे सारा दीदी, पर मैं 6 साल की हुं। मैने हाल हीं में आपकी फिल्म देखी और मुझए बहुत पसंद आई। मुझे हंसी आई जब मैने देखा कि आप कितने शरारती बच्चे हो। जब मैने आपका लास्ट मैच देखा तो मुझे रोना आ गया। सचिन अंकल मैं आपसे, सारा दीदी, अर्जुन भइया, और अंजली आंटी से मिलना चाहती हूं, क्या मैं मिल सकती हूं?  सचिन ने बच्ची को इसकृे जवाब में कहा कि हाए तारा, ‘थैंक यू सौ मच’ मुझे यह लिखने के लिए... मुझे अच्छा लगा कि तुम्हें मेरी फिल्म पसंद आई, हमेशा खुश रहो।  

 

सचिन ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि इस फील्ड में मैं कभी भी अच्छा स्कोरर नहीं था। फोटो में साफ साफ दिख रहा है है कि उन्होंने हाथ में एक किताब पकड़ी हुई है। उनके कैपश्र से साफ नजर आ रहा है कि वो पढ़ाई में कुछ खास अच्छे नहीं थे। सचिन के पिता एक अध्यापक थे और हमेशा चाहते थे कि सचिन पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करें, पर सचिन को तो क्रिकेट से प्यार था। सचिन के इसी प्यार की वजह से पढ़ाई में उनका प्रदर्शन फीका ही रहता था। सचिन भले की 2013 में संन्यास ले चुके हैं पर आज भी फैंस उनके मुरीद है।
 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News