ऐसा कारनामा कर अश्विन ने किया इस पाक खिलाड़ी की बराबरी

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2016 - 11:19 AM (IST)

नई दिल्ली: कामयाबी की लगातार नई मंजिले तय कर रहे स्टार आफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन अपने करियर में 7वीं बार मैन आफ द सीरीज बन गए हैं और इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के वसीम अकरम और वैस्टइंडीज के शिव नारायण चंद्रपाल की बराबरी कर ली है।   

अश्विन को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टैस्ट में कुल 13 विकेट लेने के लिए मैन आफ द मैच और सीरीज में कुल 27 विकेट लेने के लिए मैन आफ द सीरीज घोषित किया गया। अश्विन अपने करियर में कुल 14 सीरीज में 7वीं बार मैन आफ द सीरीज बने हैं उन्होंने सबसे कम टैस्टों में यह कारनामा कर दिखाया है। इसके साथ ही वह पाकिस्तान के वसीम अकरम और वैस्टइंडीज के शिव नारायण चंद्रपाल की बराबरी पर आ गए हैं। अकरम 104 टैस्टों में और चंद्रपाल 164 टैस्टों में 7 बार मैन आफ द सीरीज बने थे। 

भारत में मैन आफ द सीरीज का रिकॉर्ड इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के नाम था। सहवाग 104 टैस्टों में 5 बार मैन आफ द सीरीज बने थे जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन 200 टैस्टों में 5 बार मैन आफ द सीरीज बने थे।  इस मामले में विश्व रिकॉर्ड श्रीलंका के आफ स्पिनर मुथैैया मुरलीधरन के नाम है जो 133 टैस्टों में 11 बार मैन आफ द सीरीज बने। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक्स कालिस 166 टैस्टों में 9 बार मैन आफ द सीरीज बने जबकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इमरान खान, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली तथा आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न 8-8 बार मैन आफ द सीरीज बने।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News