रुथविका और लक्ष्य वियतनाम ओपन के क्वार्टरफाइनल में

Thursday, Sep 07, 2017 - 06:12 PM (IST)

मिन्ह सिटी: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी रुथविका शिवानी गाडे और लक्ष्य सेन आज वियतनाम ओपन ग्रां प्री के महिला और पुरूष एकल वर्ग में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। पिछले साल दक्षिण एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता 20 वर्षीय रुथविका ने चीनी ताईपे की वान यी तांग को को सीधे गेमों में 21-15 21-12 से पटखनी देकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। अंतिम आठ में कल उनका मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई दिनार द्याह अयुस्टिन से होगा। उभरते हुए खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने थ्रोंग थान्ह लोंग को आसानी से 21-14 21-12 से हराया।

क्वार्टर फाइनल में उनका समना जापान के कोडाई नारोका से होगा। पुरुषों के युगल मुकाबले में भारत के पांचवी वरीयता प्राप्त अर्जुन एमआर और रामचंद्रन शलोक ने तीन गेमों तक चले मुकाबले में मलेशिया के लोव हांग यी और मस्तान जिन्न ह्वा को 14-21 21-12 21-12 से शिकस्त देकर क्वर्टर फाइनल में पहुंचे। टूर्नामेंट में दूसरे भारतीय खिलाडिय़ों को मायूसी हाथ लगी। युवा परदेशी श्रेयांशी और वृषाली घुमांडी प्री-क्वार्टरफाइनल में हार कर बाहर हो गये। वृषाली को चीनी ताइपे की छठी वरीयता चेन सू यू ने 8-21 21-12 10-21 हराया तो वहीं संघर्षपूर्ण मुकाबले में अयुस्टिन ने 6-21 21-16 21-23 से परदेशी को पराजित किया।

इससे पहले कल प्रतुल जोशी को पुरूष एकल मुकाबले में इंडोनेशिया के पांजी अहमद मौलाना ने 14-21 19-21 से मात दी तो वहीं काॢतकेय गुलशन कुमार भी थाईलैंड के सुप्पान्यू अविङ्क्षहगासनान से सीधे गेमों में 15-21 17-21 शिकस्त मिली।   महिला एकल में रेशमा काॢतक के सफर को सिंगापुर की यो जिया मिन ने 8-21 21-7 21-9 हराकर खत्म किया।  
 

Advertising