स्वर्ण पदकधारी रूसी खिलाड़ी डोपिंग मामले में अयोग्य घोषित

Thursday, Nov 02, 2017 - 01:42 PM (IST)

जिनीवाः अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने कल यहां एक ऐतिहासिक फैसले में सोच्चि ओलंपिक 2014 में रूस द्वारा डोपिंग को प्रश्रय देने का कर इशारा किया। इसके साथ ही एक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को डोपिंग का दोषी पाए जाने के बाद उसे अयोग्य घोषित कर दिया है।   

अलेक्जेंडर लेगकोव नाम के इस खिलाड़ी ने क्रास कंट्री स्की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था जिसे छीन लिया गया। लेगकोव पर आगे किसी ओलंपिक में भाग लेने पर रोक लगा दी गयी है और सोच्चि के उनके रिकार्ड को रद्द कर दिया गया।   

लेगकोव के अलावा एक अन्य रूसी क्रास-कंट्री स्की दौड़ के खिलाड़ी पर भी आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है जबकि रूस के 26 और खिलाडियों से जुड़ी डोपिंग के मामले में सुनवाई अभी लंबित है।

Advertising