श्रीलंका क्रिकेट टीम को मिला नया गेंदबाजी कोच

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2017 - 03:44 PM (IST)

कोलंबो: पूर्व तेज गेंदबाज रूमेश रत्नायके को श्रीलंका क्रिकेट टीम का नया तेज गेंदबाजी कोच बनाया गया है।  53 बरस के रत्नायके टीम में चंपका रामानायके की जगह लेंगे।  श्रीलंका क्रिकेट ने एक विज्ञप्ति में कहा  कि श्रीलंका क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि रूमेश रत्नायके श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य तेज गेंदबाजी कोच होंगे। 

इसमें कहा गया कि रत्नायके राष्ट्रीय तेज गेंदबाजी कार्यक्रम के भी अध्यक्ष होंगे।  रत्नायके को 1985 -86 में भारत के खिलाफ श्रृंखला के दौरान एक टेस्ट में नौ विकेट लेने के लिये जाना जाता है । उन्होंने श्रृंखला में 20 विकेट लिये थे और मेजबान टीम ने जीत दर्ज की थी ।   

कल रात श्रीलंका क्रिकेट ने टीम का मनोबल बढाने के लिये विशेष सत्र का आयोजन किया। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा ने खिलाडिय़ों को टिप्स दिए और कहा कि सोशल मीडिया और गासिप वेबसाइट पर आने वाली टिप्पणियों पर ध्यान ना दें और अपने खेल पर फोकस करें।  ...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News