''इन खिलाड़ियों ने बदला RCB का भाग्य''
punjabkesari.in Thursday, May 19, 2016 - 01:02 PM (IST)
बैंगलूर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की बल्लेबाजी कप्तान विराट कोहली के रिकार्ड प्रदर्शन की बदौलत आक्रामक रही है लेकिन लेग स्पिनर युजवेंद्र चाहल को लगता है कि मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में टीम का भाग्य बदलने में उनके गेंदबाजों ने भी अहम भूमिका अदा की है।
चाहल ने कहा कि आईपीएल अंक तालिका में टीम के दूसरे स्थान पर पहुंचने में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूर के गेंदबाजों ने कोई कम भूमिका नहीं अदा की, विशेषकर क्रिस जोर्डन के टीम से जुडऩे के बाद प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
बैंगलूर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 82 रन से शिकस्त दी, जिसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में चाहल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘पिछले दो मैचों में गेंदबाजों ने काफी अच्छा काम किया है क्योंकि इससे पहले मैचों में गेंदबाजी चिंता का विषय थी और हमें संयोजन की समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा था। अब संयोजन सही है और गेंदबाज सही लाइन एंव लेंथ में गेंदबाजी कर रहे हैं। हमने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया है और कमजोर गेंदबाजी लाइन अप का ‘टैग’ हटा दिया है। ’’
