द्रविड़ भारत के कोच पद के लिए उपयुक्त : वाटसन

punjabkesari.in Friday, May 27, 2016 - 01:11 PM (IST)

नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाड़ी शेन वाटसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का समर्थन करते हुए कहा है कि वह कोच पद के लिए उपयुक्त होंगे। 
 
वाटसन ने कहा कि द्रविड़ की काबिलियत पर कोई शक नहीं है। मैं खुशनसीब हूं कि मैं उन्हें जानता हूं। वह पहले राजस्थान रॉयल्स में मेरे कप्तान थे। बाद में टीम के मेंटर बने। मैंने इस दौरान उनके साथ काम करके काफी कुछ सीखा है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि अगर उन्हें टीम का कोच बनाया जाता है तो वह अच्छा काम करेंगे।
 
पूर्व कोच डंकन फ्लैचर के जाने के बाद भारतीय टीम के कोच का पद पिछले एक साल से खाली पड़ा है। रवि शास्त्री ने टीम के निदेशक के रूप में काम किया था। टीम को दिसंबर तक वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।   34 वर्षीय वाटसन का मानना है कि द्रविड़ इस पद के लिए उपयुक्त विकल्प हैं। उन्होंने महेन्द्र सिंह धौनी के बाद कोहली को तीनों प्रारूपों में टीम का कप्तान बनाए जाने का भी समर्थन किया है। वाटसन ने कहा कि वह आईपीएल में एक कप्तान के तौर पर निखर कर आए विराट कोहली के साथ मिलकर टीम के हित के लिए काम करेंगे। उनके पास वह अपार अनुभव है जो वह युवाओं के साथ साझा कर सकते हैं।
 
टीम इंडिया में दीवार के नाम से मशहूर द्रविड़ ने आईपीएल की टीमों के साथ भी मेंटॉर के रूप में काम किया है। पहले वह राजस्थान के मेंटॉर थे जिसे बाद में दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। इस समय वह दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के मेंटॉर हैं। वह भारत की इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के भी कोच हैं। उनकी कोचिंग में अंडर-19 टीम ने इसी साल बंगलादेश में हुए विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News