टेलर के रिकार्ड शतक से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2017 - 02:06 PM (IST)

क्राइस्टचर्च: रोस टेलर के रिकार्ड शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में  यहां दक्षिण अफ्रीका को छह रन से हराकर 5 मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी।  टेलर ने नाबाद 102 रन की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 289 रन का स्कोर खड़ा किया।   

दक्षिण अफ्रीका की टीम ड्वेन प्रिटोरियस (50) के 26 गेंद पर जड़े अर्धशतक की बदौलत लक्ष्य के करीब पहुंची लेकिन 9 विकेट पर 283 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका का लगातार 12 जीत का क्रम भी टूट गया। टेलर ने पारी की अंतिम गेंद पर चौके के साथ शतक जड़ा। उन्होंने 17वें शतक के साथ न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक 16 शतक के नाथन एस्टल के रिकार्ड को तोड़ा।  

पारी के दौरान 6000 रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने टेलर ने कप्तान केन विलियमसन (69) के साथ तीसरे विकेट के लिए 104 रन जोड़े जबकि आलराउंडर जिमी नीशाम (नाबाद 71) के साथ पांचवें विकेट के लिए 123 रन की अटूट साझेदारी की। टेलर ने 110 गेंद की अपनी पारी में 8 चौके मारे।  दक्षिण अफ्रीका की ओर से प्रिटोरियस के अलावा क्विंटन डिकाक (57) और एबी डिविलियर्स (45) भी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News