कर चोरी के आरोप में फंसे रोनाल्डो, होना पड़ेगा अदालत में पेश

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 02:36 PM (IST)

मैड्रिड: सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लाखों यूरो की कर चोरी के मामले में मैड्रिड के पास एक अदालत में पेश होना पड़ेगा। पुर्तगाल के इस 32 वर्षीय स्ट्राइकर से पोजुएलो डि अलारकोन में एक अदालत में पूछताछ की जाएगी।

अपनी गर्लफ्रेंड और रिश्तेदारों के साथ गर्मी की छुट्टी मनाने और चीन के व्यावसायिक दौरे के बाद लौटे रोनाल्डो यहीं रहते हैं। सूत्रों के अनुसार दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी रोनाल्डो से पहले बार्सीलोना के फारवर्ड और अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेस्सी को भी पिछले साल कर चोरी के मामले में दोषी पाया गया था।

अभियोजकों का आरोप है कि रोनाल्डो ने एक करोड़ 73 लाख डालर की कर चोरी की है। रोनाल्डो ने इन आरोपों को गलत ठहराया है। उनके एजेंट की कंपनी गेस्टिफ्यूट ने कहा कि रोनाल्डो ने कुछ भी छिपाया नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News